🍁ज़रूरी नहीं प्यार पूरा हो, प्यार तो सिर्फ़ "मीरा "सा होजिसमें मिलन की नहीं सिर्फ़ दीदार की चाहत हो💐कृष्ण नाम की रज में डूब गई और उसी रज से अपने शरीर का श्रृंगार कर लियाऐसी महान देवी को बारंबार प्रणाम जगत में राधा-कृष्ण को अमर रहने दो,मैं मीरा हूं मुझे मीरा ही रहने दो।ना है कोई बंधन ना है कोई मोह-माया,मेरे हृदय में तो सिर्फ़ प्रेम ही प्रेम है छाया।ना प्रेमिका ना पत्नी बनने की चाहत है,मुझे कृष्ण की दासी बनने में ही राहत है।माना राधा-कृष्ण के प्रेम की कोई तुलना मोल नहीं,पर मेरा ये निश्चल, पवित्र प्रेम भी किसी से कम नहीं।राधा तो कृष्ण के दिल की रानी है, मैं तो सिर्फ़ जोगन हूं,राधा तो कृष्ण की तरह पूजनीय है, मैं तो उनकी पुजारण हूं।#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम की #अध्यक्ष #श्रीमती #वनिता_कासनियां #पंजाब #द्वारा #संगरिया #राजस्थानमुझे यूं ही प्रीत में पागल हो जाने दो,मैं मीरा हूं मुझे मीरा ही रहने दो 🌺राधे राधे🌺
🍁ज़रूरी नहीं प्यार पूरा हो, प्यार तो सिर्फ़ "मीरा "सा हो जिसमें मिलन की नहीं सिर्फ़ दीदार की चाहत हो💐 कृष्ण नाम की रज में डूब गई और उसी रज से अपने शरीर का श्रृंगार कर लिया ऐसी महान देवी को बारंबार प्रणाम जगत में राधा-कृष्ण को अमर रहने दो, मैं मीरा हूं मुझे मीरा ही रहने दो। ना है कोई बंधन ना है कोई मोह-माया, मेरे हृदय में तो सिर्फ़ प्रेम ही प्रेम है छाया। ना प्रेमिका ना पत्नी बनने की चाहत है, मुझे कृष्ण की दासी बनने में ही राहत है। माना राधा-कृष्ण के प्रेम की कोई तुलना मोल नहीं, पर मेरा ये निश्चल, पवित्र प्रेम भी किसी से कम नहीं। राधा तो कृष्ण के दिल की रानी है, मैं तो सिर्फ़ जोगन हूं, राधा तो कृष्ण की तरह पूजनीय है, मैं तो उनकी पुजारण हूं। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम की #अध्यक्ष #श्रीमती #वनिता_कासनियां #पंजाब #द्वारा #संगरिया #राजस्थान मुझे यूं ही प्रीत में पागल हो जाने दो, मैं मीरा हूं मुझे मीरा ही रहने दो 🌺राधे राधे🌺