तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना। माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी। जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो। करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी। जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो, माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो। नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आँसू अपने गिरा के हँसाया हमको, दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को, ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको। माँ-बाप के पास बैठने के दो फायदे है, आप कभी बड़े नहीं होते और माँ-बाप कभी बूढ़े नहीं होते। मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है। माँ रोती थी जब रोटी नहीं खाता था बेटा, माँ आज भी रोती है जब रोटी नहीं देता है बेटा। गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते है वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और आज भी। तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना। माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी। जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना ...