Which is the most expensive hotel in India?By social worker Vanita Kasani PunjabIs the most expensive hotel in India the most expensive hotel in Asia? Which place is the most expensive hotel in India ?? One night in
क्या भारत का सबसे महंगा होटल ही एशिया का सबसे महंगा होटल है ? भारत के महंगे होटल विश्व मे कौन- से स्थान पर है ?? इनमे एक रात का कितना खर्च आता है ? आईये जानते है ।
आज हम जिस होटल की बात करने जा रहे है उसका एक रात का किराया सुनकर शायद आप निशब्द हो जाये ।
भारत का सबसे महंगा होटल ही एशिया का सबसे महंगा होटल भी है तथा विश्व मे पाँचवे स्थान पर है उसका नाम है " राज पैलेस " । जी हाँ राजबाग नहीं बल्कि राज महल या राज पैलेस ।
RAJ PALACE :- राज पैलेस राजस्थान के जयपुर मे स्थित है , जिसे 1727 ईस्वी मे तत्कालीन राज के प्रधानमंत्री " ठाकुर मोहन सिंह जी " ने बनवाया था । इस महल मे आज भी उनकी 16वी पीढ़ी के वंशज और वर्तमान मालिक " राजकुमारी जयेन्द्र कुमारी " निवास कर रही है ।
इस होटल के " शाही महल सुइट " का एक रात का किराया करीब 65 हजार अमेरिकी डॉलर है । जिसे यदि आज के हिसाब से भारतीए रुपये मे देखे तो यह करीब 47 लाख 50 हजार होगा ।
कीर्तिमान :— इस होटल को भारतीए सरकार द्वारा " भारत के सर्वश्रेष्ठ विरासती होटल " के रूप मे सम्मानित किया गया है , इतना ही नहीं यह होटल " विश्व यात्रा पुरस्कारों " द्वारा लगातार सात बार " दुनिया के अग्रणी विरासती होटल " के रूप मे चुना जा चुका है ।
1> 1997 मे होटल के रूप मे खुले इस महल को सिर्फ दो साल बाद 1999 मे " राष्ट्रीयए रत्न पुरस्कार " से सम्मानित किया गया ।
2> 2002 मे बैंकॉक मे " इंटरनेशनल गोल्ड स्टार मिलेनियम अवॉर्ड " से सम्मानित किया गया ।
3> 2006 मे "स्पेन " के "मेड्रिड" मे होटल खान-पान और पर्यटन के लिए 32 वां "अंतराष्ट्रीयए पुरस्कार "और सर्वश्रेष्ठ विरासत होटल के लिए "राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार " प्राप्त हुआ ।
4> 2007 - 2013 तक लगातार सात बार विश्व के अग्रणी विरासत होटल का खिताब मिला ।
5> 2008 - 2014 तक लगातार सात बार एशिया के अग्रणी होटल सुइट का खिताब मिला ।
CNN ने राज पैलेस को दुनिया का सबसे शानदार डेस्टिनेशन बताया है तथा इसके प्रेसिडेंशियल सुइट को एशिया का सबसे अच्छा सुइट और दुनिया का पहला इन -सुइट संग्रहालय कहा है ।
फिर भी कुछ लोग हमारे भारत को बहुत कम आँकते है क्योंकि इसकी अखंडता और संस्कृति को आज लोग भूल चुके है । जवाब पसंद आए तो हमे सपोर्ट करे और जवाब को upvote करे ।
धन्येवाद ;
स्रोत ; - बाल वनिता महिला आश्रम
image source ; pinterest.
टिप्पणियाँ